लातेहार, जून 4 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के बभनडीह गांव में सोलर जलमीनार के स्टार्टर की सोमवार की रात चोरों ने चोरी कर ली। स्टार्टर की चोरी होने से पानी आपूर्ति बंद हो गई है। ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। विनोद,रविन्द्र और अन्तु ने बताया कि सुबह जब ग्रामीण उठ कर टँकी में पानी भरने के लिए जलमीनार के पास पहुंचे तो स्टार्टर को गायब पाया गया। जलमीनार से खोलकर स्टार्टर की चोरी कर ली गई । इस जलमीनार से लगभग दस घर के लोग पानी भरते थे। अब ग्रामीणों को पानी के लिए काफी परेशानी हो रही है। खुरा पंचायत के मुखिया जितेंद्र सिंह को इसकी सूचना दे दी गई है। उनसे स्टार्टर लगाने की मांग ग्रामीणों ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...