बांका, मई 7 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। प्रखंड के केंदुआर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-7 डोमोडीह गांव में नलजल का स्टेबलाइजर जल जाने से पिछले दस दिनों से ग्रामीणों के बीच पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। जिसके खिलाफ सोमवार को ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। पेयजल के अभाव में ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए दूसरे के घर एवं दरवाजे से पानी लाना पड़ता है। जबकि ग्रामीणों को स्नान करने से लेकर माल- मवेशियों के लिए पानी के अभाव में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं महिलाओं को घरेलू काम काज कपड़े, बर्तन आदि की साफ सफाई के लिए पानी का घोर अभाव हो गया है। जबकि गांव में लगे चापाकल से कम पानी निकलने लगा है। ग्रामीण अरविंद दास, चंदन कुमार, शोभा देवी, इंदिरा देवी, खुशबू देवी, रूबी देवी, आदि ने ग्रामीणों ने बताया कि पीएचईडी के कनीय अभियंता क...