बक्सर, अप्रैल 20 -- कोपवां मात्र 25 हजार लीटर की क्षमता वाला जलमीनार नाकाफी दस हजार की आबादी पेयजल संकट से जूझने को विवश फोटो संख्या-15, कैप्सन- कोपवा स्थित जलमीनार। डुमरांव, निज संवाददाता। प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांवों में हर घर नल का जल योजना पूरा करने के लिए जलमीनार और बोरिंग से पानी पहुंचाने का काम किया गया है। यह सुविधा लोगों को मिल रही है कि नहीं, इसे देखने वाला कोई नहीं है। ताजा मामला मठिला पंचायत के कोपवां गांव का है। गांव में हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए 25 हजार लीटर क्षमता का जलमीनार बनाया गया है। इसमें पानी भरने की सारी व्यवस्था भी है। लेकिन, इसकी क्षमता कम होने से पूरे गांव में पानी नहीं पहुंच पाता है। जलमीनार से कुछ दूरी पर करीब एक माह से पाइप फट गया है। जिससे हजारों लीटर पानी प्रतिदिन बर्बाद हो रहा है। इसकी सूचना विभा...