जहानाबाद, जुलाई 9 -- काको नगर पंचायत के आधा हिस्से में पानी की आपूर्ति बाधित संवेदक ने गुरुवार तक आपूर्ति बहाल करने का दिया आश्वासन काको, निज संवाददाता। नगर पंचायत काको की लगभग आधी आबादी पिछले 48 घंटे से बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रही है। क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर स्थित एकमात्र जलमीनार का मोटर खराब हो जाने के कारण पेयजल आपूर्ति मंगलवार की सुबह से ठप है। स्थिति यह है कि लोग पड़ोसी के घर या सार्वजनिक स्थल पर लगे हैंडपंपों से पानी लाने को मजबूर हैं। कई मोहल्ले में दो दिनों से जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिससे आमजन, विशेषकर महिलाएं और बच्चे अत्यंत परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने पीएचईडी एवं नगर पंचायत प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है। बुधवार को स्थानीय बीडीओ के निर्देश पर तकनीकी टीम ने जलमीनार का निरीक्षण किया। जांच के दौरान मोटर को तकनी...