मुजफ्फरपुर, मई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में जलमीनारों के जरिए घरों तक बूढ़ी गंडक नदी का पानी पहुंचेगा। भूजल स्तर में लगातार गिरावट के बीच जलसंकट को देखते हुए निगम के बुलावे पर दिल्ली से पहुंची एनआईयूए (राष्ट्रीय शहरी कार्य संस्थान) की टीम ने यह सलाह दी है। टीम ने नदियों के जल का नियमित पर नियंत्रित उपयोग कर जल वितरण प्रणाली को जलमीनारों के माध्यम से करने की बात कही। इसके अलावा भूजल स्तर में सुधार के लिए वर्षाजल का संग्रहण व पुनर्भरण की व्यवस्था अपनाने की सलाह दी। इस्लीन कौर के नेतृत्व में पहुंची तीन सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम ने नगर आयुक्त विक्रम विरकर व अन्य अधिकारियों के साथ सिकंदरपुर मन, बूढ़ी गंडक, दाउदपुर एसटीपी और फरदो नाले का निरीक्षण किया। विशेषज्ञों के मुताबिक दो दिनों के निरीक्षण में क्षेत्र विशेष की वर्तमान जल संरचना...