घाटशिला, नवम्बर 6 -- डुमरिया।डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्ताकोवाली पंचायत के पंचनगोड़ा गांव के पांडु हांसदा घर एवं डुंगरी टोला के क्लाब घर के समीप स्थित जलमीनर एक वर्षों से खराब पड़ा हुआ है,ग्रामीण खाल का गंदगी पानी पीने को विविश हो गया हैं,एवं ग्रामीण स्वच्छ पानी पीने को लेकर त्राहिमाम है।इस दौरान ग्राम मांझी बाबा काला टुडू रांवते टुडू समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव में निर्मित दोनों जलमीनर का बनने के छः ह माह उपरांत खराब हो गया हैं।ग्राम में लगभग सौ परिवारों के लोगों निवास करते रहे हैं,उसे खाल का वर्षांती गंदा पानी पीने को विवस हो गया हैं। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का कहना है कि पंद्रह दिनों के अंदर दोनों जलमीनर को मरम्मती किया जाय, अन्यथा सोलहवां दिन को प्रखंड सभागार में धरना प्रदर्शन व घेराबंदी किया जायगा।मौके पर गोडेत बाबा साकला माडी॔,...