घाटशिला, नवम्बर 16 -- डुमरिया प्रखंड अंतर्गत धोलाबेड़ा पंचायत के कोलिबाड़िया गांव के डुंगरी टोला में निर्मित जलमीनर का पीलर टुटा,लकड़ी का खूंटा सहारे महिलाएं पानी लेने का काम करते हैं, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी रहती है।इस संबंध में कलाबाड़िया गांव के मांझी बाबा ओपेन सोरेन ने बताया कि जलमीनर की पीलर टुटे लगभग एक वर्ष हो रहें हैं।जलमीनर की पीलर टुटने की सुचना पेयजल विभाग व जनप्रतिनिधि को जानकारी दी गई पर आश्वासन कर छोड़ दिया है।इस जलमीनर से ग्रामीणों की महिलाएं प्रतिदिन पेयजल घरों की जरुरत के अनुसार पानी का उपयोग करते हैं। जहां जलमीनर की स्थिति ऐसी बनी हैं कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की नौवत आ सकतें हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...