भभुआ, जून 12 -- कहा, दिशा समिति की अगली बैठक में इस मुद्दे पर अफसरों से चर्चा करेंगे बोले सभापति, वार्ड सात के जलजमाव वाले क्षेत्र में नाले का निर्माण होगा (डिजिटल संवाद) भभुआ, एक प्रतिनिधि। स्थानीय सांसद मनोज कुमार दिशा समिति की अगली बैठक में भभुआ शहर से जलजमाव की समस्या दूर कराने के मसले को रखेंगे। इस मुद्दे पर वह प्रशासनिक व नगर परिषद के अफसरों से बात करेंगे। इसकी योजना तैयार कराने की ठोस पहल होगी। सांसद ने यह बातें आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान द्वारा जलजमाव को लेकर शुरू की गई मुहिम के आठवें दिन गुरुवार को डिजिटल संवाद में कही। डिजिटल संवाद में आमजनों ने अपने विचार खुलकर साझा किए और कहा कि जलनिकासी के लिए शहर में ड्रेनेज सिस्टम स्थापित करना जरूरी है। नाले का निर्माण एकसिरे से कराया जाना चाहिए, ताकि नाली व नाले का लेबल बना रहे और नाली का...