गौरीगंज, अगस्त 25 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता बीते दिनों गोमती नदी का जलस्तर बढ़ने से गाजनपुर गांव के किसानों की कछार में बोई गई करीब 20 बीघा फसल डूबकर नष्ट हो गई। गाजनपुर गांव के पूरब स्थित कछार में करीब सौ बीघा उपजाऊ भूमि है। जिसमें से लगभग 30 बीघा जमीन साल भर पानी से डूबी रहती है। जबकि बाकी जमीन बरसात में जलस्तर बढ़ते ही डूब जाती है। ग्रामवासी अजय सिंह की चरी तथा सीपी सिंह, मानवेंद्र सिंह, भारतेंदु सिंह और सुरेंद्र सिंह की तिल्ली व उर्द की फसल बीते दिनों जलस्तर बढ़ने से पूरी तरह बर्बाद हो गई। किसानों के मुताबिक न तो उनके पास इससे निपटने के साधन हैं और न ही सरकार की ओर से कोई ठोस योजना लागू की गई है। नतीजतन खेती अब पूरी तरह मौसम और किस्मत के भरोसे रह गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...