गोंडा, मई 16 -- करनैलगंज, संवाददाता। सरकारी जलमग्न भूमि के फर्जी बैनामा और अवैध बिक्री के मामले में प्रशासन की सख्ती सामने आई है। एसडीएम भारत भार्गव के आदेश पर लेखपाल रमेश चंद की तहरीर पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। लेखपाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मोहल्ला बालूगंज निवासी अब्दुल मुत्तलिब ने छिटवापुर निवासी रामनाथ से जलमग्न भूमि का फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया। इसके बाद इस भूमि को इकरारनामा के माध्यम से दूसरे को बेच दिया गया। शिकायत मिलने पर एसडीएम ने मामले की जांच के निर्देश दिए, जिसके तहत तहसीलदार ने 5 अप्रैल 2025 को नोटिस जारी कर दस्तावेजों की मांग की। परंतु न तो दस्तावेज प्रस्तुत किए गए और न ही संबंधित पक्ष जांच में शामिल हुआ। कोतवाल श्रीधर पाठक ने पुष्टि की है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जा...