चंदौली, अक्टूबर 14 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। भाकपा माले सहित विभिन्न संगठन की ओर से बीते सवा सौ दिनों से तहसील परिसर में 23 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद भी समस्या के निस्तारण को लेकर अधिकारी अनजान बने हुए है। सेामवार को संगठन के पदाधिकारियों ने मांगों के निस्तारण के संदर्भ में एसडीएम कुंदन राज कपूर को पत्रक सौपा। समस्या का समाधान होने तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन जनता के सवालों को हल करने के बजाय धरना को खत्म करने के लिए जबरजस्ती दबाव बना रहे हैं । सकलडीहा इंटर कॉलेज का खेल मैदान बीते चार माह से जलमग्न है। जिसके कारण समीप में संचालित एलटी कॉलेज के छोटे बच्चों का पठन पाठन बाधित है। शिक्षक और कॉलेज प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। पपौरा में बाबा साहब...