चंदौली, फरवरी 18 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा इंटर कॉलेज और पीजी कॉलेज मार्ग पर स्थित नाला जर्जर हो जाने के कारण खेल ग्राउंड में जलभरॉव की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण खेल प्रेमियों के साथ इंटर कॉलेज के छात्र और एनसीसी स्काउट गाइड के बच्चों को अभ्यास करने में काफी परेशानी होती है। विधायक प्रभुनारायण सिंह की पहल पर ग्राम सभा नागेपुर की ओर से जर्जर नाला का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। इससे काफी सहुलियत मिलेगी। सकलडीहा इंटर कॉलेज का खेल ग्राउंड ब्लॉक स्तर पर सबसे बड़ा ग्राउंड है। यहां पर चुनाव के दौरान विभिन्न पार्टियों की जनसभा का आयोजन होता है। इस खेल ग्राउंड पर सुबह शाम सैकड़ों ग्रामीण वॉकिंग करते है। इसके अलावा क्रिकेट खेल का आयोजन आये दिन होता है। विद्यालय के छात्रों से लेकर एनसीसी,स्काउट गाइड के छात्र अभ्यास करते है। ग्...