बक्सर, मई 6 -- बक्सर, निज संवाददाता। जिले के राजपुर थाना अंतर्गत सगरांव गांव में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया गया है। मंगलवार को पहले दिन गाजे बाजे के साथ चौसा से जलभरी की गई। जिसमें हजारों लोग शामिल हुए। इसके बाद आचार्य रणधीर ओझा ने श्रीमद्भागवत कथा सुनाते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत भगवान की शब्दमयी मूर्ति है। जिसे वेदव्यासजी ने बनाया है। भगवान स्वयं इस ग्रंथ में प्रतिष्ठित हो गए हैं। महाराजजी ने कहा कि कृष्णावतार में अपनी लीला को परिपूर्ण कर भगवान कृष्ण जब निज धाम जाने लगे। तब उद्धवजी के निवेदन पर भगवान ने अपना श्रीविग्रह श्रीमद्भागवत में प्रतिष्ठित कर दिया। यह ऐसा अद्भुत ग्रंथ है। जिसमें 6 वक्ता और श्रोता है। भागवत के प्रथम वक्ता नारायण और प्रथम श्रोता ब्रह्माजी है। दूसरे वक्ता स्वयं ब्रह्माजी और श्रोता नारदजी, तीसरे वक्ता ना...