भभुआ, अगस्त 8 -- वेद वेदांग गुरुकुलम में आयोजित रामकथा में आएंगे काशी के विद्वान कथावाचक श्रीराम की महिमा का गुणगान कर माया नगर से मुक्ति का कथावाचक बताएंगे मार्ग (पेज चार) भभुआ, एक प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के खनाव गांव स्थित वेदांग गुरुकुलम में 10 अगस्त से जलभरी के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव महायज्ञ सह रामकथा शुरू होगी। जलभरी यात्रा में आसपास के गांवों के महिला-पुरुष श्रद्धालु दुर्गावती नदी से जल लेकर यज्ञ मंडप तक आएंगे और वैदिक रीति से यज्ञ प्रारंभ होगा। जलभरी के अगले दिन 11 से 17 अगस्त तक राम कथा होगी, जिसमें काशी के विद्वान कथावाचक शाम 3:00 से 6:00 बजे तक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान करेंगे। महायज्ञ के मुख्य जजमान आशा देवी एवं मुनिलाल पांडेय होंगे। महायज्ञ के संयोजक डॉ. पुंडरीक शास्त्री, डॉ. भारद्वाज पांडेय, ...