अमरोहा, अगस्त 11 -- गंगेश्वरी ब्लाक क्षेत्र के गांव सिरसा गुर्जर में लंबे समय से सड़क पर जलभराव की समस्या बनी है। लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने रविवार को गांव में प्रदर्शन कर जलभराव से निजात दिलाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बरसात के दिनों में सड़क पर खासा जलभराव हो जाता है। इधर से गुजरना भी मुश्किल होता है। गर्मी के दिनों में सड़क पर कीचड़ पसर जाती है। सड़क नीची होने व जल निकासी की व्यवस्था न होने से जलभराव की समस्या बनी है। बच्चों को भी स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है। आरोप लगाया कि ब्लाक स्तर पर शिकायत के बाद भी समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द समस्या से मुक्ति दिलाई जाए। चेतावनी दी कि समाधान नहीं हुआ तो एसडीएम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान प्रशांत कु...