पीलीभीत, अगस्त 30 -- गांधी स्टेडियम में 31 अगस्त से होने वाली राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता मैदान में जलभराव की वजह से स्थगित कर दिया गया है। इस संबंध में सभी क्षेत्रीय खेल अधिकारियों को पत्र भेजकर जानकारी दे दी गई है। नई तिथियों के बारे में बाद में बताया जाएगा। खेल विभाग की ओर से गांधी स्टेडियम में 31 अगस्त से सात सितंबर तक राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होना था। इसको लेकर काफी दिनों से तैयारियां की जा रही थी। शुक्रवार को मूसलाधार बारिश से स्टेडियम का खेल मैदान लबालब पानी से भर गया, जिससे आउटडोर खेल गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लग गया है। मैदान में जलभराव होने से 31 अगस्त से शुरू होने पर वाली राज्यस्तरीय फुटबाल प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया। इस प्रतियोगिता के स्थगित होने की सूचना क्षेत्रीय खेल अधिकारयों को पत्र भेजकर दे ...