मथुरा, जुलाई 10 -- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को हुई शहर में हल्की सी बारिश से सड़क पर हुए जलभराव में धान की बुवाई कर कर जलभराव पर रोष जताया। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर ड्रेनेज व्यवस्था को ध्वस्त करने का आरोप लगाया है। हल्की सी बारिश से बीएसए कॉलेज एवं भूतेश्वर तिराहे के बीच में कंकाली पर जलभराव होने पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश धनगर के नेतृत्व में जुटे कांग्रेसी वहां पहुंच गए। उन्होंने बीच सड़क पर घुटनों हुए जलभराव में धान की फसल की बुवाई शुरु कर दी। मुकेश धनगर ने कहा कि हल्की सी बारिश में पूरा शहर जलमग्न हो जाता है। इसे लेकर जिले के प्रशासनिक अधिकारी एवं भाजपा के जनप्रतिनिधियों को जगाने के लिए धान की पौध लगाई है। उन्होंने कहा कि आज मथुरा में भाजपा के राज्यसभा सांसद, निर्वाचित सांसद, पांच विधायक, एक मंत्री, ...