नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मानसून के दौरान जलभराव रोकने की तैयारियों को लेकर गुरुवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को एक सप्ताह में पूरी कार्ययोजना पेश करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव पर अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी। बैठक में लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे। बैठक में ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि 445 स्थान जलभराव के लिहाज से चिह्नित किए गए हैं। इनमें 335 स्थान पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आते हैं। इनमें से 284 स्थानों पर कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष को तय समय पर पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इन चिह्नित स्थानों में सात स्थान अति संवेदनशील हैं। मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों के सहयोग से व्यापक सर्वेक्षण कर वास्तविक हालात...