गोरखपुर, जून 18 -- जंगल कौड़िया, हिन्दुस्तान संवाद। गोरखपुर-सोनौली मार्ग से जगतबेला जाने वाले रास्ते पर कई सप्ताह से जलजमाव की समस्या बनी हुई है। बारिश के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बाइक और साइकिल सवार अक्सर फिसलकर गिर रहे और लोग चोटिल हो रहे हैं। वहीं चार पहिया वाहनों के फंसने की समस्या भी आम हो गई है। सड़क किनारे रह रहे लोगों का कहना है अभी तो यह हाल है जब बारिश लगातार होगी तो घरों में रहना मुश्किल हो जाएगा। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द नाली निर्माण की मांग की है। इस मामले में पीएनसी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर केपीएस भदौरिया ने बताया कि कुछ लोग अपना मकान तोड़ने को तैयार नहीं हैं और प्रशासन का सहयोग भी नहीं मिल रहा। इससे निर्माण कार्य में देरी हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि मकान हटते ही नाली का ...