गुड़गांव, अक्टूबर 12 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम को हर साल मानसून में होने वाले गंभीर जलभराव की समस्या से स्थायी छुटकारा दिलाने की दिशा में नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) ने एक बड़ा कदम उठाया है। नगर निगम द्वारा अब डेनमार्क की जल निकासी प्रबंधन प्रणाली को अपनाएगा। इसको लेकर निगम ने अध्ययन करना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों डेनमार्क दूतावास के एक विशेषज्ञ प्रतिनिधिमंडल ने, जिसमें डेनिश हाइड्रोलिक इंस्टीट्यूट (डीएचआई) के विशेषज्ञ शामिल थे, एमसीजी के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य गुरुग्राम की जल निकासी प्रणाली (ड्रेनेज सिस्टम) की चुनौतियों को समझना और उसे डेनमार्क की हाइड्रोलॉजिकल मॉडलिंग प्रणाली के आधार पर उन्नत बनाना था। निगम के अतिरिक्त आयुक्त यश जलूका ने बताया कि डेनिश प्रतिनिधिमंडल गुरुग्रा...