मैनपुरी, जून 28 -- भोगांव। ग्राम सुलखनपुर में सरकारी राशन विक्रेता के मकान से गांव के मुख्य सड़क तक जोड़ने वाले मार्ग में जलभराव से लोगों का आवागमन दूभर हो गया है। कीचड़ से उठने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान हैं, संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। ग्रामीणों ने डीएम को भेजी गई शिकायत में रास्ते की मरम्मत कराए जाने की गुहार लगाई है। ग्राम सुलखनपुर में सरकारी राशन विक्रेता के मकान से लेकर प्रदीप पांडेय के मकान तक का मुख्य मार्ग गांव की राजनीति का शिकार हो गया है। इस मार्ग पर लगभग सात साल पहले प्रधान सावित्री देवी ने इंटर लॉकिंग ईंटें बिछवाई थी। परंतु प्रधान ने वोट नहीं देने की बात कहकर इस मार्ग को नहीं बनवाया। इससे सड़क पर घरों से निकलने वाला गंदा पानी जमा हो जाता है। आए दिन बुजुर्ग बच्चे फिसलकर गिर पड़ते हैं और चोटिल हो जाते है। ...