सिद्धार्थ, जुलाई 27 -- मिश्रौलिया, हिन्दुस्तान संवाद। खुनियांव क्षेत्र के इटवा-होरिलापुर मार्ग पर स्थित मिठौवा चौराहे पर थोड़ी सी बरसात में कीचड़ और जलभराव से राहगीरों का गुजरना मुश्किल हो गया है। चौराहे पर सड़क किनारे बनाई गई नालियों को विभागीय लापरवाही से पाट दिया गया है। इससे जल निकासी की व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इसका नतीजा है कि चौराहे पर मामूली बारिश में भी पानी भर जाता है और सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। मनोज अग्रहरि, विजय पांडेय, पुजारी प्रसाद यादव आदि का कहना है कि मिठौवा चौराहे की स्थिति दिन पर दिन बदतर होती जा रही है। बरसात में जहां एक ओर वाहनों का गुजरना मुश्किल होता है, वहीं पैदल चलने वालों को कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है। इस दौरान फिसलन से हादसों का भी खतरा बना रहता है। लोगों का आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की अनदेखी और ...