इटावा औरैया, दिसम्बर 24 -- जसवंतनगर। विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में लंबे समय से बनी जलभराव की समस्या ने ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। गांव की गलियों और घरों के आसपास पानी भरा रहने से बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि नालियों और सड़कों का निर्माण मानकों के विपरीत कराया गया, जिससे जलनिकासी की समुचित व्यवस्था नहीं हो सकी। मुख्य नाली से गलियों की नालियों को नहीं जोड़ा गया, परिणामस्वरूप घरों का गंदा पानी गांव में ही भर जाता है। जलभराव के कारण गांव में मच्छरों का प्रकोप तेजी से बढ़ गया है। इससे बुखार, डायरिया और त्वचा रोग जैसी बीमारियां फैलने लगी हैं। कई ग्रामीण बीमार हो चुके हैं, जिससे गांव में भय और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। समस्या को लेकर सरोज दे...