अलीगढ़, दिसम्बर 13 -- बरला, संवाददाता। बरला थाना क्षेत्र के गाँव पहाड़ीपुर में सरकारी प्राथमिक स्कूल की ओर जाने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों नारकीय स्थिति में है। सड़क पर गंदे पानी और कीचड़ का भीषण जमावड़ा है, जिसके कारण गाँव के निवासियों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि यह मुख्य मार्ग किसी नदी के रूप में तब्दील हो चुका है, जहाँ से गुज़रना किसी चुनौती से कम नहीं है। सबसे ज़्यादा परेशानी सरकारी प्राथमिक स्कूल के बच्चों को हो रही है। छात्रों को रोज़ाना इसी गंदे और संक्रमित पानी से होकर स्कूल पहुँचना पड़ता है, जिससे उनके कपड़ों और स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। गाँव की महिलाएँ और बुज़ुर्ग भी इस कीचड़ भरी सड़क के कारण घर से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि लंबे समय से जल निकासी की ...