मैनपुरी, जनवरी 28 -- आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को क्षेत्र के लालपुर सगोनी के प्राथमिक विद्यालय के समीप हुए गड्ढे व जलभराव को लेकर प्रदर्शन किया। वहीं मुख्य मार्ग पर भी जलभराव हो गया है जिससे विद्यालय आने वाले बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे हैं। आप के पदाधिकारियों ने जलभराव से मुक्ति दिलाने की मांग प्रशासन से की है। श्याम सिंह ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के चारों ओर गड्ढे हो गए हैं, जिनमें पानी भरा हुआ है। वहीं मुख्य मार्ग पर पानी भरने की समस्या पैदा हो गई है। अजय राजपूत ने कहा कि मुख्य मार्ग से होकर किसान अपनी फसल मंडी ले जाते हैं लेकिन मार्ग पर पानी भरने से ट्रैक्टर गड्ढों में फंस जाते हैं। राजेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्य मार्ग का पानी उनके खेतों में चला जाता है, जिससे उनकी फस...