बदायूं, नवम्बर 7 -- कछला, संवाददाता। तीन व‌र्ष धीरे-धीरे कर गुजर गए हैं लेकिन नगर पंचायत ने बार-बार की शिकायतों पर एक बार भी नहीं सुनी है। नगर पंचायत ने जलभराव की समस्या पर लापरवाही दिखाई और गंभीरता से नहीं लिया। स्थानीय निवासियों महिला-पुरुषों का गुस्सा फूट गया। महिला-पुरुषों ने नगर पंचायत कार्यालय पर ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा किया। महिलाओं ने नगर पंचायत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएम को फोन पर शिकायत की। चेयरमैन के हस्तक्षेप के बाद आश्वासन पर ताला खोला है। गुरुवार को नगर के वार्ड संख्या एक जाटवान बस्ती के महिला-पुरुषों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर मुख्य गेट पर ताला ठोंक दिया। जाटवान बस्ती में पिछले लगभग तीन वर्षों से रोड पर जलभराव और कीचड़ की समस्या है। जिसको लेकर आखिरकार मोहल्ला के महिला-पुरुषों का गुस्सा फूट ही गया। वार्ड नंबर ए...