बागपत, मई 27 -- गांव शेरपुर लुहारा के मुख्य मार्ग पर लंबे समय से हो रहे जलभराव से परेशान ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को समस्या से अवगत कराते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि जल निकासी की समुचित व्यवस्था न होने से मुख्य मार्ग पर हमेशा पानी भरा रहता है, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदा पानी होने के कारण उसमें से दुर्गंध भी आ रही है। इससे संक्रमित बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने डीएम से समस्या के समाधान किए जाने की मांग की। इस मौके पर ओमकार, अनुज, कारण, सुभाष कुमार, नेपाल सिंह आदि मौजूद रहे। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...