सीतापुर, अगस्त 30 -- बिसवां देहात, संवाददाता। ग्राम पंचायत राजा करनाई के ग्राम प्रधान पर ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए उपजिलाधिकारी बिसवां शिखा शुक्ला को शिकायती पत्र सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। मजरा रघुनाथपुर के निवासी रोहित, सरोज कुमार, आजाद सिंह, वीरेंद्र, अवधराम, परशुराम, रामशरण, असलम, रमाकांत, लवकुश, रामधार, सुधाकर, कैलाश और रामनिवास सहित डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने बताया कि गांव मे हो रही जल भराव की समस्या के निदान को कहा तो ग्राम प्रधान राजाकरनाई ने कहा भाजपा सरकार मे मैं काम नहीं करा पाऊंगा। सरकार रुपया नहीं दे रही है। एसडीएम शिखा शुक्ला को शिकायती पत्र देकर जल भराव की समस्या से निजात दिलाने और सरकार बदनाम करने वाले ग्राम प्रधान पर कठोर कार्यवाही की मांग की है। एसडीएम ने बताया खंड विकास अधिकारी को जांच कर कठोर कार्यवाही के लिए निर्द...