शाहजहांपुर, मई 5 -- बसखेरा बुजुर्ग के ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को पत्र देते हुए गांव की बदहाली के बारे में बताया कि, गांव में एक तालाब है, जिसमें गांव तथा बरसात का पानी जमा होता है। लेकिन इस तालाब के पानी का कोई निकास नहीं है। साथ ही तालाब पूरी तरह से अतिक्रमण कर पाट दिया गया है। जिस कारण तालाब में जो पानी जमा होता है। वह धीरे धीरे गांव की सड़को पर जमा हो रहा है। पूरे साल गांव की सड़के जलमग्न रहती हैं जिससे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए गंदे पानी और दलदल से होकर निकलना पड़ता हैं। जिससे कई बार बच्चों के साथ दुर्घटनाएं भी घटित हो चुकी है। इस बार सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील पहुंच कर उपजिलाधिकारी को समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। पत्र देने वालों में आदित्य सिंह...