देहरादून, मई 5 -- पूर्व विधायक राजकुमार ने सचिव शहरी विकास को ज्ञापन भेजकर सरकार से मांग की है कि बारिश के बाद दून शहर के विभिन्न इलाकों में जिन लोगों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए। उन्होंने बताया कि प्रभावित लोगों को इधर उधर भटकना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि शहर के बीचों बीच में पूर्व में स्वीकृत डांडीपुर नाले का निर्माण कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है, इसमें तेजी लाने की अवश्यकता है। ताकि बरसात में कोई नुकसान नहीं हो। उन्होंने रिस्पना और बिंदाल नदी के सफाई कार्य में तेजी लाने की मांग की है। दोनों नदी के पुलों में बजरी, मिटटी से व उनके पानी निकलने के सभी रास्ते बंद पड़े हैं। उन्हें शीघ्र खोला जाए ताकि नदी का पानी लोगों के घरों में तक नहीं पहुंचे। उन्होंने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...