शामली, जुलाई 26 -- खेडीकरमू से होकर गांव बलवा जा रहे गंदे नाले में बरसात का पानी छोड़ने से किसानों की फसलने जलमग्न हो गई। पिछले कई दिनों से हो रहे जलभराव के कारण एक ग्रामीण का मकान गिरने से उसके नीचे दबकर दो पालतु पशु घायल हुए है। पीड़ित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। क्षेत्र के गांव खेडीकरमू से होकर बह रहा गंदा नाला इन दिनांे ओवर फ्लो होकर चल रहा है। जिसका मुख्य कारण है कि पूर्वी यमुना नहर में पानी अधिक होने के कारण उक्त गंदे नाले में ही पानी डाला जा रहा है। इसका असर क्षेत्र के गांव बलवा के ग्रामीणों में पडता दिखाई दे रहा है। यहां पिछले 15 दिनों से लगातार हो रहे जलभराव के कारण लोगों की फसलों में पानी भर गया है। ग्रामीणों के मकान भी उक्त पानी की चपेट में आने शुरू हो गए है। गांव के ही हाकम अली का मकान श...