नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मानसून में होने वाले जलभराव को रोकने के लिए नई दिल्ली नगर पालिका परिषद अपने क्षेत्र में बड़ी क्षमता वाले सम्प पिट (गड्ढों) का निर्माण कराएगा। पुराना किला रोड पर पांच लाख लीटर पानी की क्षमता वाले ऐसे ही पिट का शिलान्यास रविवार को एनडीएमसी उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने किया। इस मौके पर उन्होंने उच्च अधिकारियों के साथ मानसून की तैयारियों की समीक्षा भी की। चहल ने बताया कि मानसून को लेकर एनडीएमसी की ओर से की जा रही तैयारियों में सम्प पिट भी शामिल है। जलभराव के दौरान एकत्रित वर्षा जल को इस तरह के सम्प पिट के माध्यम से आगे नालों में प्रवाहित किया जाएगा। इससे जलभराव की समस्या में कमी आएगी। परिषद की ओर से जलभराव संभावित स्थलों पर छोटे-छोटे सम्प पिट का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, पुराना किला रो...