नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार तड़के आंधी-बारिश के कारण कई जगह पेड़ धराशायी होने और जलभराव की समस्या सामने आई। इस दौरान नगर निगम और दिल्ली अग्निशमन सेवा के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर कई लोगों ने मदद भी मांगी। जलभराव की समस्या को देखते हुए आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने जमीनी स्तर पर विभागों की टीमें तैनात करने की मांग की है। आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष अतुल गोयल ने कहा कि अभी मानसून में एक महीने का समय है। शुक्रवार तड़के बेमौसम बारिश के बाद अब विभागों को जलभराव की समस्या से निपटने की तैयारियों को लेकर फिर से समीक्षा करनी चाहिए। जिन स्थानों में नालों-नालियों की सफाई नहीं हुई है, वहां यह कार्य तेजी से कराया जाए। खतरनाक इमारतों का सर्वे कर उसकी रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...