बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला चंद्रलोक कालोनी में सड़क पर हो रहे जलभराव से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। साथ ही नगरपालिका के अधिकारियों पर शिकायत करने के बाद भी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। क्षेत्र की चंद्रलोक कालोनी में बुधवार को काफी लोग एकत्र हुए। जहां उन्होंने बताया कि कालोनी के मुख्य मार्ग पर नालियों का गंदा पानी भरा हुआ है। पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। जिस कारण मुख्य मार्ग पर जलभराव के साथ ही कीचड़ हो रही है। ऐसे में कालोनी के लोगों सहित राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कालोनी के लोगों का कहना है कि समस्या के समाधान को लेकर उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को अवगत भी कराया। जिसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो सकी है। जिससे नाराज लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ह...