अमरोहा, अगस्त 10 -- गंगा का जलस्तर शनिवार रात से घटना शुरू हो गया है। हालांकि, तटबंध के आसपास गांवों के लोगों की परेशानी अभी बरकरार है। पशुओं के लिए हरा चारा लाने को गहरे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। गंगानगर पुल की एप्रोच रोड का कटान रोकने के लिए मिट्टी भरे बोरे लगाने का कार्य जारी है। उधर, रविवार को पथरा चीला गांव के पास पानी के तेज बहाव से कटे तटबंध की सड़क को भी दुरुस्त किया जा रहा है। जलभराव से करीब 2000 हेक्टेयर गन्ने की फसल नष्ट होने की कगार पर है। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात से पिछले कई दिन से गंगा नदी के जल स्तर में लगातार इजाफा हो रहा था। बिजनौर बैराज से भी लगातार पानी छोड़ा जा रहा था। बीते कई दिन से गंगा की तेज धार फसलों का कटान करने के साथ ही गंगानगर पुल की ठोकर यानी एप्रोच रोड को भी काट रही थी। शुक्रवा...