हाथरस, अगस्त 8 -- हाथरस। बिजली कॉटन मिल तिराहा से नगला अलगर्जी को जाने वाले रोड गंदगी व जलभराव की समस्या बनी हुई है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांग्रेसियों ने प्रशासन का पुतला फूंका। वहीं सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए समस्या का जल्द निदान कराए जाने की मांग की। बिजली कॉटन मिल तिराहा से नगला अलगर्जी को जाने वाले रोड पर नालियों का पानी उफन रहा है। गंदे पानी से लोग गुजरने के लिए मजबूर हैं। जिसे लेकर जिला प्रशासन व प्रदेश सरकार पर मनमर्जी करने का आरोप लगाया जा रहा है। नगला अलगर्जी वाले रोड से तमाम सरकारी अधिकारियों की गाड़ियां भी गुजरती हैं, लेकिन किसी को भी यहां की समस्या के समाधान का समाधान करने की चिंता नहीं है। यहां से गुजरने वाले स्कूली बच्चे गंदे पानी में गिर रहे हैं। गन्दे पानी में निकलने से लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानी...