कानपुर, दिसम्बर 27 -- हमीरपुर रोड से दामोदर नगर जाने वाली सड़क पर गंदे पानी के जमाव से निजात न मिल पाने पर शनिवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित इलाकाई लोगों ने गंदे पानी में खड़े होकर प्रदर्शन के बाद हमीरपुर रोड पर धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान यातायात ठप हो गया। ट्रैफिक सिपाही ने किसी तरह लोगों को सड़क से हटवाया। बंसत विहार निवासी उपेंद्र तिवारी, सुबोध मिश्रा, मनीष त्रिपाठी, कमल त्रिपाठी, राहुल, ललितेश शर्मा और बृजेश शर्मा के मुताबिक, दामोदर नगर जाने वाली रोड पर करीब एक साल से जलभराव है। सड़क भी गड्ढों में तब्दील है। लोग गंदे पानी से होकर निकलने को मजबूर हैं। कई बार शिकायतों के बाद भी नगर निगम के अधिकारी उनकी समस्या की सुध नहीं ले रहे हैं। इसके बाद शनिवार को नारेबाजी करते हुए धरना देने को मजबूर होना पड़ा। उधर, नौबस्ता-हम...