उरई, जुलाई 14 -- जालौन। संवाददाता विकास खण्ड कुठौन्द की ग्राम पंचायत मडो़रा में जलभराव की गंभीर समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया। बरसात के चलते गाँव की गलियाँ जलमग्न हो गई हैं, जिससे ग्रामीणों का निकलना दूभर हो गया है। इसी समस्या को लेकर गाँव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। गाँव की एक वृद्ध महिला ने रो-रो कर अपनी व्यथा मीडिया को सुनाई। महिला ने बताया कि हमारे घरों में छोटे-छोटे बच्चे हैं, बुजुर्ग हैं। इस पानी भरे रास्ते से कैसे निकले कोई? बच्चों का स्कूल जाना भी बंद हो गया है। मगर ग्राम प्रधान और न ही कोई सरकारी कर्मचारी इस समस्या को सुनने या समाधान करने के लिए आ रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान की लापरवाही के कारण आज यह स्थिति उत्पन्न हुई है। वर्षों से जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई, जिससे हल्की बा...