बागपत, फरवरी 14 -- बड़ौत-मेरठ राजमार्ग को पूरा हुए लगभग 6 माह से अधिक का समय हो गया है। इसी के साथ- साथ नगर क्षेत्र की सीमा तक नाला निर्माण भी कराया जाना था। लेकिन नाला निर्माण कराना तो दूर की बात अभी तक खुदाई का कार्य भी शुरू नहीं हुआ। जिससे जल भराव से मार्ग के टूटने की समस्या जस की तस रहने के आसार बने हुए हैं। लोक निर्माण विभाग ने बड़ौत- मेरठ राजमार्ग पर बरनावा तक के जर्जर हिस्से का निर्माण तो पूरा करा दिया, लेकिन निर्माण पूरा होने के 7 माह बाद भी आबादी क्षेत्र में नाले बनाने की शर्त अब तक अधूरी है। नतीजा यह है कि घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़क किनारे ही जमा हो रहा है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले विभाग ने टेंडर में नाले का निर्माण भी शामिल किया था, ताकि जलभराव की समस्या ...