बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- जलभराव से जूझ रहे दैली के किसानों का हाल जानने पहुंचे अधिकारी जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता ने समस्या का समाधान का दिया आश्वासन प्रभावित किसानों ने बताई 700 बीघा धान की फसल बर्बाद होने की पीड़ा कहा, नदी किनारे लगे शटर गेट के खराब रहने से उत्पन्न हुई है स्थिति फोटो दैली : दैली गांव के किसानों से बात करते जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता रॉबिन्स कुमार। हरनौत, एक संवाददाता। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश ने दैली गांव के किसानों की चिंता बढ़ गयी है। नदियों के बढ़ते जलस्तर से फसलों पर संकट गहरा गया है। शुक्रवार को जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता रॉबिन्स कुमार ने दैली गांव का दौरा किया। उनके विभाग के जेई अजीत कुमार और विनय कुमार तथा कृषि समन्वयक मंगलम कुमार भी मौजूद थे। गांव के दर्जनों किसानों ने अधि...