लोहरदगा, जून 30 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के कुडू बाजार टांड़ में बरसात ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से बाजार टांड़ इलाके में घुटनों तक पानी भर गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाजार आने वाले ग्राहकों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि हमेशा ही थोड़ी सी बारिश में ही सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं। नालियों की समुचित निकासी व्यवस्था न होने के कारण सारा पानी सड़क पर जमा हो जाता है। इससे न सिर्फ लोगों की आवाजाही बाधित हो रही है। बल्कि छोटे दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासी राजेश प्रसाद ने बताया, कि हर साल बरसात में यही हाल होता है। हमलोग तो जैसे-तैसे निकल जाते हैं। लेकिन बाहर से आने वाले ग्राहक जब पानी में जूते डुबोकर आने की बजाय वापस लौट जाते ...