मुरादाबाद, जुलाई 14 -- एमडीए की लापरवाही का खामियाजा रामपुर रोड स्थित एकता विकार कालोनी की हजारों की आबादी को भुगतना पड़ रहा है। टेंडर होने के दो साल बाद भी प्राधिकरण नाले का निर्माण पूरा नहीं कर सका है। शनिवार को हुई बारिश से कॉलोनी में रहने वाले लोगों के घरों के अंदर पानी घुस गया। उनका कीमती सामान तक भीगने से खराब हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाला निर्माण का कार्य तेजी से कराने के लिए लगातार शिकायतें हो रही हैं। इसके बाद भी एमडीए अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। विकास के अभाव में कॉलोनी अभी तक निगम को हैंडओवर नहीं की जा सकी है। एकता विहार कालोनी के आरडब्ल्यू के जनरल सेक्रेटरी तंजील अहमद ने बताया कि करीब ढाई किलोमीटर नाला बनाए जाने के लिए एमडीए द्वारा दो वर्ष पूर्व टेंडर जारी किया जा चुका है। काम शुरू भी कर दिया गया, लेकिन आध...