अलीगढ़, मई 25 -- फोटो.. मानसून से पहले मूसलाधार बारिश से बाजारों में पानी भरने से बढ़ी मुश्किल सड़क किनारे लगने वाले रेहड़ी पटरी वाले भी रहे नदारद अलीगढ़। कार्यालय संवाददाता रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश से कारोबार प्रभावित हुआ। शहर के बाजारों में पानी भर गया। पानी सड़क पर आने से गंदगी व सिल्ट बहकर आ गई। दुकानों के आगे सिल्ट दिनभर पड़ी रही। इससे दुकानदारों को समस्या झेलनी पड़ी। समर सीजन में इलेक्ट्रानिक, एअरकंडीशनर व कपड़ा सेक्टर का कारोबार बूम पर चल रहा है। लेकिन रविवार की रात अचानक हुई बारिश से बाजार ठंडा हो गया। एयरकंडीशनर का कारोबार ठप रहा। रविवार को ग्राहक बाजार में नहीं आए। जलभराव के अलावा सड़क पर सिल्ट, कूड़े के ढेर, गंदगी से लोग परेशान रहे। रामघाट रोड, सेंटर प्वाइंट, समद रोड, केलानगर, स्वर्णजयंती नगर, किशनपुर, रेलवे रोड, स्टेशन रोड, पत्थर ब...