हमीरपुर, नवम्बर 25 -- राठ, संवाददाता। पथनौड़ी गांव में तकरीबन 90 मीटर कीचड़ युक्त सड़क से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने विधायक मनीषा अनुरागी से शिकायत कर सड़क बनाये जाने की मांग की है। पथनौड़ी गांव निवासी मलखान सिंह, राजू, कृष्णा, बाबूराम, दीपक, राम मिलन, दिव्यांशी, काजल, किशोर, कौशल्या रानी सहित तमाम ग्रामीणों ने विधायक मनीषा अनुरागी को बताया कि गौशाला के बगल में तेज प्रताप सिंह निषाद के मकान से मूलचंद पाल के मकान तक तकरीबन 90 मीटर का रास्ता बुरी तरह खराब है। इस कीचड़ युक्त रास्ते से लोगों का निकलना मुश्किल होता है। खराब रास्ते में कई लोग गिरकर चुटहिल हो गए। कीचड़ में गिरने से लोगों के कपड़े भी खराब हो गए। ग्रामीणों ने विधायक मनीषा अनुरागी को ज्ञापन देकर सड़क बनवाये जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...