श्रावस्ती, जुलाई 6 -- श्रावस्ती, संवाददाता। नाली के अभाव में जलनिकासी की व्यवस्था अवरुद्ध है। सीसी सड़क पर जलभराव व कीचड़ की स्थिति बनी हुई है। इससे लोगों का आवागमन बंद है और उन्हें समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सिरसिया विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनापुर लोहटी के गांव चिल्हरिया में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। सबसे अधिक समस्या ग्रामीण अजय वर्मा के घर के सामने बनी हुई है। यहां सीसी सड़क बनी थी लेकिन नाली का निर्माण नहीं कराया गया था। जिसके चलते जलनिकासी नहीं हो पा रही है। बीते दिनों पेयजल के लिए सीसी सड़क को खोद कर पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई। गड्ढे में पानी भरता रहा और अब यहां तालाब जैसा नजारा हो गया है। रास्ते पर लम्बे समय से जलभराव की समस्या बनी हुई है। घुटने तक पानी भरा रहता है। साथ ही ...