गुड़गांव, मई 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि इस बार मानसून के दौरान शहर वासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके लिए विभिन्न वार्डों में जलभराव संभावित 138 स्थल चिन्हित करके वहां पर कनिष्ठ अभिंयताओं की जिम्मेदारी तय की गई है। यही नहीं, कनिष्ठ अभियंताओं के साथ सफाई कर्मी और सीवर कर्मियों की टीम भी बनाई गई है। उक्त टीम मानसून से पूर्व इन स्थलों पर निर्बाध जल निकासी के प्रबंध सुनिश्चित कर रही है। इसके तहत नाले, सीवर व जीटी की पर्याप्त सफाई और मरम्मत का कार्य किया रहा है। बरसात के दौरान भी उक्त टीम पंप एवं अन्य संसाधनों के साथ मौके पर मौजूद रहेगी। नगर निगम के आयुक्त प्रदीप दहिया ने जनहित में बड़ी पहल करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नागरिकों की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्...