गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम। बरसात से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम ने तैयारी तेज कर दी है। निगमा आयुक्त प्रदीप दहिया के आदेशों के अनुसार शनिवार को संयुक्त आयुक्त स्वयं फील्ड में उतरे और जलभराव संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर खामियां देखकर इसे दूर करने पर चर्चा की गई। संयुक्त आयुक्त विशाल कुमार ने जोन-2, डॉ. जयवीर यादव ने जोन-3 और सुमित कुमार ने जोन-4 में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियंताओं और कनिष्ठ अभियंताओं को जल निकासी के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आचार्यपुरी, सेक्टर 7, शांति नगर, डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सेक्टर 17, सीआरपीएफ चौक, माता रोड, सेक्टर 14, ओल्ड डीएलएफ, सेक्टर 28 और चकरपुर समेत कई इलाको...