रुद्रपुर, सितम्बर 2 -- खटीमा, संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष अजय मौर्य, एडीएम पंकज उपाध्याय ने मंगलवार को खटीमा में मेलघाट में जगबूढ़ा नदी, वार्ड संख्या-19 पकड़िया में मुकरान नाला, राजीव नगर स्थित खकरा नाला तथा खेतलसंडा खाम का जायज़ा लिया। जगबुड़ा नदी से हो रहे भू-कटाव को देखा। एडीएम ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय, खेतलसंडा खाम में राहत शिविर का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावित लोगों से बात कर तहसील प्रशासन द्वारा दिए जा रहे भोजन, पानी आदि के बारे मे जानकारी ली। निर्देश दिए कि जब तक पानी कम नहीं होता तब तक अभी लोगों को भोजन-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। विशेष रूप से शिविर में छोटे बच्चों के लिए दूध एवं पौष्टिक आहार की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। इसके बाद उन्होंने उप जिला चिकित्सालय, खटीमा में हुए जलभराव का निरीक्षण किया। अधक्षीक्षक को अस्पताल में ...