लखनऊ, अप्रैल 27 -- नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल भराव रोकने के लिए नाले-नालियों पर हुए अवैध निर्माण को तोड़ा जाएगा। बरसात से पहले 30 मई तक सभी छोटे-बड़े नाले व नालियों की सफाई अनिवार्य रूप से करा ली जाए। नगर विकास मंत्री ने रविवार को वर्चुअल समीक्षा के दौरान निकाय कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बरसात में कहीं से भी जलभराव की शिकायत नहीं आनी चाहिए। अभी से जांच कर लें कि सभी पंपिंग स्टेशन चालू हालात में रहें। शहरों की नियमित साफ-सफाई के लिए मानव शक्ति और मशीन का समुचित उपयोग किया जाए। डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को और बेहतर किया जाए। नाले नालियों की सफाई के लिए समय से टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाए। सफाई व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन और वेंडिंग जोन की व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार किया जाए। सभी अधिकारी ...