बदायूं, जून 22 -- नगर पालिका द्वारा आगामी मानसून को देखते हुए शहर में जलभराव से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर नालों की सफाई का कार्य चलाया जा रहा है। इसी क्रम में छह सड़का से साहू धर्मशाला नाले के साथ ही दुकानों में होल कराकर सफाई कराई गई। चेयरमैन ने मौसम को देखते हुए तेज रफ्तार से नाला सफाई कार्य करने को निर्देश दिये। शनिवार को शहर में नाला सफाई अभियान जारी रहा है। पालिकाध्यक्ष फात्मा रजा के निर्देश पर सीएसएफआई मोहम्मद तय्यब की निगरानी में लगभग 70 से अधिक छोटे-बड़े नालों की सफाई नगर पालिका द्वारा अपने कर्मचारियों और मशीनों के माध्यम से कराई गई है। पालिका अधिकारियों की टीम सफाई कार्यों का लगातार निरीक्षण कर रही है। दो जेसीबी मशीनें भी नालों से निकली सिल्ट को हटाने में लगी हुई हैं। सीएसएफआई मोहम्मद तय्यब ने बताया कि जैसे ही पानी सूखता है, तीन...